In the month of Sawan, women celebrate the festival of Hariyali Teej with great pomp. Hariyali Teej is on 23 July this time. The festival of Hariyali Teej is held by the Suhagin women with the longing wishes of their husbands. On this day, women also make sixteen makeup of which Mehndi is also one. It is believed that the woman whose Mehndi Dark (Dark Mehandi) creates, gets a lot of affection from her husband and in-laws. This is a matter of recognition but dark mehndi looks quite beautiful on the hands. In such a situation, let's know some tips that will make your mehndi dark ...
सावन (Sawan) के महीने में महिलाएं बड़ी धूमधाम के साथ हरियाली तीज (Hariyali Teej) का त्योहार मनाती हैं. हरियाली तीज इस बार 23 जुलाई को है. हरियाली तीज का पर्व सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के साथ रखती हैं. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार भी करती हैं जिनमें से मेहंदी भी एक है. मान्यता है कि जिस महिला की मेहंदी डार्क रचती है उसे पति और ससुराल वालों से काफी स्नेह मिलता है. ये तो हुई मान्यता की बात लेकिन डार्क मेहंदी हाथों पर काफी सुंदर लगती है. ऐसे में आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें अपनाकर आपकी मेहंदी डार्क रचेगी...
#Hariyaliteej #Darkmehndi #Mehndidesign